निहरी: बैहली में 24 अक्टूबर से शुरू हुई सेठ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 29 अक्टूबर को हुई संपन्न
**बगशाड़ लायंस ने सेठ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में किया कब्जा
**सुंदर बल्लेबाजी करके जीता सभी का दिल
निहरी/ रमेश कुमार: तहसील निहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोझा के बैहली में 24 अक्टूबर 2024 से शुरू हुई सेठ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का 29 अक्टूबर 2024 को संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता के मुख्यातिथि सोझा निवासी व पुलिस विभाग में ASI के पद में कार्यरत टेक सिंह रहे। डायनामाइट धन्यारा का इस प्रतियोगिता में काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन रहा। पहली बार इस प्रतियोगिता में डायनामाइट ने हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से सभी दर्शकों का दिल जीता। डायनामाइट धन्यारा ने अपने सेमीफाइनल मैच में रॉयल प्रिंस को हराया। रॉयल प्रिंस ने सेमीफाइनल में आठ ओवर्स में 132 रन बनाए और डायनामाइट धन्यारा को जीत के लिए 133 रन चाहिए थे जो को सभी को एक असंभव सा लक्ष्य दिख रहा था लेकिन डायनामाइट के भूपेंद्र की तरफ़ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत डायनामाइट ने इस लक्ष्य को अंतिम ओवर्स में आसानी के साथ पूरा कर लिया। इस मैच में भूपेंद्र ने लगातार सात गेंदों में सात छक्के मारकर एक इतिहास रच दिया जो की अभितक सेठ मेमोरियल में नहीं हुआ था और साथ ही में भूपेंद्र ने 94 रन बनाए। हालांकि फाइनल मैच में भूपेंद्र जल्दी आऊट हो गए थे जिस वजह से फाइनल में डायनामाइट लक्ष्य से 25 रन दूर रह गई। लेकिन डायनामाइट ने अपने प्रदर्शन से सभी दर्शकों का दिल जीता। भूपेंद्र के बढ़िया प्रदर्शन की बदौलत भूपेंद्र ने बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ दी सीरीज अपने नाम की।