टोनी ठाकुर के कार्यभार संभालने से हुई एनएसयूआई हिमाचल ऊर्जावान - नीरज राणा

जिला कांगड़ा एनएसयूआई के उपाध्यक्ष नीरज राणा ने प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर टोनी का जिला कांगड़ा आगमन पर एनएसयूआई के साथी नेताओं के साथ मां शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चुनरी और ज्योति की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। नीरज राणा ने कहा कि जब से टोनी ठाकुर ने प्रदेश एनएसयूआई की कमान संभाली है, तब से पूरे प्रदेश में संगठन में एक नई ऊर्जा और जोश देखने को मिल रहा है। हर युवा साथी में काम करने की सच्ची निष्ठा और समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से दिख रही है। उन्होंने बताया कि कुछ महीनों पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश प्रभारी मुनीश्वर शर्मा और एनएसयूआई अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने राजीव भवन कार्यालय से "नशे के खिलाफ" एक मुहिम शुरू की थी, जो पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान के रूप में सफलतापूर्वक चल रही है। इसके बाद, एनएसयूआई ने प्रदेश में वस्त्र दान मुहिम भी चलाई, जिसमें लोगों का भरपूर समर्थन मिला। नीरज राणा ने कहा कि उन्हें अभिनंदन ठाकुर टोनी के नेतृत्व में कार्य करने का अवसर मिला, जिसके लिए वे आभारी हैं। अध्यक्ष टोनी ठाकुर हमेशा छात्रों के हितों की आवाज उठाते रहे हैं और वे हर मोर्चे पर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं।
नीरज राणा ने यह भी कहा कि प्रदेश में चिट्टे जैसे नशीले पदार्थों के बढ़ते प्रभाव से घरों के चिराग बुझ रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए एनएसयूआई हिमाचल सदैव तैयार है और वे प्रशासन तथा प्रदेश की जनता से इस मुहिम में सहयोग की अपील करते हैं।