नूरपुर: नशे के विरुद्ध प्रदेश स्तरीय ओपन मैराथन का 22 नवंबर को होगा आयोजन
उपमंडल नूरपुर स्थित युथ अगेंस्ट ड्रग और गैरी केयर संस्था बोड़ द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन के विरोध में 22 नवंबर को एक प्रदेश स्तरीय ओपन मैराथन आयोजित की जा रही है। यह मैराथन बोड़ काली माता मंदिर से शुरू होकर ओंद स्थित हनुमान मंदिर तक आयोजित होगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान युथ अगेंस्ट ड्रग संस्था के अध्यक्ष रवि मेहरा ने बताया कि यह दौड़ सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी और कुल सात किलोमीटर के ट्रैक पर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि मैराथन में विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम रखे गए हैं प्रथम विजेता: ₹15,000, उपविजेता: ₹10,000, चौथा स्थान: ₹5,100, पाँचवाँ स्थान: ₹2,100, छठा स्थान: ₹1,100, सातवें से दसवें स्थान तक एक-एक हेलमेट और ₹500 नकद।
मेहरा ने कहा कि मैराथन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। संस्था समय-समय पर युवाओं को खेलों से जोड़ने और सामाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करती रही है। साथ ही, नशा मुक्ति अभियान में सरकार और प्रशासन के प्रयासों के साथ संस्था भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन मनदीप महाजन, सचिव प्रिंस, अभिनव, तथा गैरी केयर संस्था के अध्यक्ष अंकित वर्मा भी मौजूद रहे।
