कारगिल विजय दिवस' पर विधायक प्रकाश राणा ने शहीद नायक की धर्मपत्नी को किया समानित
( words)

जोगिंदर नगर: विधायक प्रकाश राणा ने 'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर शहीद नायक मेहर सिंह के स्मारक पर पहुंचकर कारगिल युद्ध के महानायक, मां भारती के वीर सपूत को श्रृद्धांजलि अर्पित की और शहीद नायक की धर्मपत्नी को समानित किया।
साथ में इस युद्ध में खुद घायल हो कर,गोली लगने के बाद भी विजय फतह कर भारत का झंडा बुलंद करके आए कैप्टन विनोद कुमार को भी समनित किया।
उन्होंने कहा कि हमारा झंडा हवा के चलने से नहीं फहराता, बल्कि यह हर उस सैनिक की आखिरी सांस से फहराता है, जो इसकी रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं।
मातृभूमि पर जान न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी जवानों को शत शत नमन!