पधर: नारला महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

**विद्यार्थियों ने रेड रिबन श्रृंखला बना जागरूकता फैलाने का लिया संकल्प
** पोस्टर प्रतियोगिता में योगेश प्रथम, नेहा दूसरे और शिवानी रही तीसरे स्थान पर
पधर: राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स से जुड़ी जानकारी को सांझा करने के साथ-साथ इसके प्रति सावधानी बरतने बारे जागरूक करना था। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजय सहगल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में लाल रिबन पिनिंग के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया और छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने बारे प्रेरित किया। तदोपरांत लाल रिबन क्लब के तत्वावधान में डॉ. बंदना देवी के निर्देशन में एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया गया। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्राओं ने इस नाटक के माध्यम से एड्स की रोकथाम और इससे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रो. अनीता कुमारी के मार्गदर्शन में एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का उपयोग करते हुए एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने वाले संदेशों को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष के योगेश प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की नेहा द्वितीय और तृतीय वर्ष की शिवानी तीसरे स्थान पर रही। इसके साथ ही कॉलेज विद्यार्थियों ने मिलकर लाल रिबन श्रृंखला बनाते हुए समाज में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) द्वारा संचालित टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1097 पर चर्चा की गई। छात्रों को यह जानकारी दी गई कि इस नंबर के माध्यम से एड्स से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी और सहायता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में लगभग एक सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।