पधर: NSS स्वयंसेवकों ने संवारा देव पशाकोट मंदिर परिसर
** सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक खिरामणि शर्मा ने किया स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन
** समापन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां
पधर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झटिंगरी में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर सोमवार को समापन हुआ। समापन समारोह में सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक खिरामणि शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सात दिवसीय विशेष शिविर में 23 स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए मुख्यातिथि खिरामणि शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों में सेवा भाव का जज्बा पैदा करने के उद्देश्य से ही स्कूलों में एनएसएस यूनिट स्थापित की गई हैं, जिसके तहत समय समय पर शिविर लगाकर विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना जगाई जाती है। सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों को सेवाभाव के साथ साथ हर परिस्थिति में किस तरह अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करना है, यह सिखाया जाता है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि शिविर में आयोजित हर गतिविधियों को व्यवहारिक रूप से जीवन मे अमल में लाते हुए श्रेष्ठ समाजसेवी बनें।
उन्होंने एनएसएस गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से 11000 नगद राशि भी भेंट की। इससे पहले एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी यादव चौहान और प्रियंका शर्मा ने विशेष शिविर में आयोजित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक ने स्कूल परिसर के साथ लगते बावड़ी का जीर्णोद्धार किया। ग्वालन गांव का भृमण कर साफ सफाई की। झटिंगरी पंचायत घर और बाजार को संवारा। फुलाधार की ट्रैकिंग कर यहां स्वच्छता को अंजाम दिया,जबकि अंतिम दिन देव पशाकोट मंदिर परिसर नालदेहरा में साफ सफाई कर यहां खुले बिखरे कूड़े कचरे का सुरक्षित निदान किया। समापन समारोह के दौरान स्वयंसेवकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा।