पधर: क्लस्टर स्तर पर आयोजित बाल मेला में छाए साहल स्कूल के मेधावी
पधर: राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर में क्लस्टर स्तर पर आयोजित बाल मेले में स्कूली विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा की चमक दिखाई। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ललित ठाकुर ने की। इस दौरान क्लस्टर के अधीन 24 स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया,जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल प्रथम और द्रंग दूसरे स्थान पर रहा। रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टांडू प्रथम रहा। साइंस प्रोजेक्ट एग्जीबिशन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल प्रथम और द्वितीय तथा राजकीय उच्च पाठशाला गवाली तृतीय रहा। कविता पाठन में चौहारघाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोपा की प्रतीक्षा प्रथम, रावमापा सरणी की दीक्षा दूसरे और पधर तीसरे स्थान पर रहा। छात्र वर्ग चेस में रावमापा साहल का प्रियांश प्रथम और द्रंग का चिराग दूसरे स्थान पर रहा, जबकि छात्रा वर्ग में रावमापा रोपा की साधना प्रथम और राजकीय उच्च पाठशाला गरलोग की रिया दूसरे स्थान पर रही। शिक्षण अधिगम सामग्री(टीएलएम) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार प्रथम और साहल दूसरे, गणित-विज्ञान में साहल प्रथम, फोटो बूथ में धार प्रथम और साहल दूसरे तथा पेंटिंग में मिडल स्कूल जुंढर विजेता रहा।