प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्र मोहन शर्मा ने नामांकन किया दाखिल
प्रसिद्ध समाजसेवी और प्रदेश एचआरटीसी बस अड्डा प्राधिकरण बोर्ड सदस्य चंद्र मोहन शर्मा ने थौना ज़िला परिषद वार्ड से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर भारी जनसमूह को साथ लेकर एसडीएम सरकाघाट के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सरकाघाट के विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ठाकुर के अलावा पूरी मंडल भाजपा कार्यकारिणी साथ रही।
नामांकन दाखिल करने से पहले चंद्रमोहन शर्मा ने अपने समर्थकों सहित बाजार में रैली निकाली। नामांकन दाखिल करवाने के बाद विधायक के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उन्होंने कहा कि उन्होंने जनता की इच्छा पर ही इस वार्ड से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है जिसके कारण ही वह चुनाव मैदान में हैं।
उन्होंने कहा कि वह पहले भी समाज सेवा के साथ-साथ क्षेत्र के विकास को लेकर प्रयासरत थे और आज भी। अगर लोगों का समर्थन मिला तो जिला परिषद सदस्य बनकर अपने इलाके का चौमुखी विकास करवाएंगे। शर्मा ने कहा की वह प्रदेश सरकार और क्षेत्र के लोगों के साथ सीधा संवाद बनाने और विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेंगे और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पूर्व की भांति लोगों की सेवा करते रहेंगे।
भाजपा समर्थक उम्मीदवारों की होगी रिकॉर्ड जीत : कर्नल
विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में चौमुखी विकास करवाने के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताना होगा ताकि पहले की तरह सजग भूमिका निभाते हुए इस क्षेत्र के हर घर तक विकास की रफ्तार पहुंच सके। उन्होंने कहा 3 वर्षों में क्षेत्र में अथाह विकास हुआ है। यह कहने की जरूरत नहीं है। चुनावों में भाजपा समर्थक उम्मीदवारों की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी। उन्होंने समाज सेवी चंद्रमोहन शर्मा के समाज सेवा कार्यो की विस्तार से सराहना करते हुए जनता से अपील की कि वह उन्हें भारी मतों से जीताएँ।
शक्ति प्रदर्शन में मारी बाजी
बीते कल पूर्व सीएम के चचेरे भाई और मंत्री के समधी पृथ्वी राज धूमल के नामांकन से ज्यादा भीड़ जुटाकर और मंडल भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं को साथ लाकर चंद्र मोहन शर्मा ने बाजी मार ली है।
यह रहे उपस्थित
इस मौके पर सरकाघाट मंडल भाजपा अध्यक्ष निशा ठाकुर, उपाध्यक्ष गोगी महामंत्री रामलाल कौशल एवं चंद्रमणि सुंदर नगर जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार, एससी मोर्चा अध्यक्ष ख़याली राम, सरकाघाट नगर परिषद पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष प्रेम कुमारी ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।