परवाणू: 6 ग्राम चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक आदतन अपराधी

परवाणू: परवाणू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक यूनियन परवाणू सेक्टर-2 के पास से दो युवकों को 6 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम 13 मई 2025 को गश्त पर थी, जब उन्हें सूचना मिली कि तेज सिंह और विनीत चौहान नामक दो व्यक्ति स्कूटी पर चिट्टा सप्लाई करने के लिए इलाके में आए हैं और ग्राहकों की तलाश में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को स्कूटी सहित धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनीत चौहान (37 वर्ष), निवासी गांव डग्यार, डाकखाना टकसाल, तहसील कसौली, जिला सोलन और तेज सिंह (38 वर्ष), निवासी गांव खड़ीन, डाकखाना नयाग्राम, तहसील कसौली, जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से उनके कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की। इस संबंध में पुलिस थाना परवाणू में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इनमें तेज सिंह एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या, चोरी, मारपीट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल आठ मामले दर्ज हैं। वहीं, विनीत चौहान के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट का एक मामला दर्ज है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।