आनी : कपिल डायमंड को पीएनबी मेटलाइफ ने दिया 20 लाख का क्लेम
( words)

चमन शर्मा। आनी
पीएनबी आनी शाखा द्वारा आनी खंड के बालू गांव के कपिल डायमंड को 20 लाख रुपए की बीमा राशि का चेक भेंट किया गया।
यह बीमा राशि उनकी माता के देहांत के बाद उन्हें भेंट की गई। पीएनबी आनी की शाखा के शाखा प्रबंधक ज़िशन खान ने बताया कि स्व.निर्मला देवी ने पीएनबी मेटलाइफ के अंतर्गत 2020 में अपना बीमा करवाया था, जिसका सलाना प्रीमियम अढ़ाई लाख रुपए था, जिसका नॉमिनी उनका बेटा कपिल डायमंड था, जिसे पॉलिसी धारक उनकी माता निर्मला देवी के देहांत के बाद 20 लाख रुपए की बीमा राशि का क्लेम का चेक दिया गया। इस अवसर पर बैंक शाखा के सह प्रबंधक अनिल कुमार भी मौजूद थे।