कुल्लू : पार्वती वैली में बजी रेव पार्टी को पुलिस ने करवाया बंद

आलाेक। कुल्लू
पार्वती घाटी में शनिवार रात को रेव पार्टी बजी, जिसे कुल्लू पुलिस ने दबिश देकर बंद करवाया। पुलिस ने पार्टी आयोजक समेत राजस्थान और कर्नाटक के आठ युवाओं के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिसमें एक कुल्लू के रायसन का रहने वाला युवक भी शामिल है। मौके पर पुलिस को लाखों का कैश मिला है, जबकि बाहरी राज्यों की 201 अंग्रेजी बोतलों सहित विभिन्न नशीले पदार्थ भी बरामद किए। इस दौरान भगदड़ मच गई और कुछ युवा जंगल की ओर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने दबोचा। पुलिस ने हेमंत तोमर (23) निवासी ज्योतिनगर, उत्तर पूर्वी दिल्ली के कब्जा से कुल 201 बोतलें अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की, जबकि 46 ग्राम चरस व 27,230 रुपए कैश भी बरामद किए। यह अंग्रेजी शराब बाहरी राज्यों व दिल्ली से लाकर यहां पर आने वाले सैलानियों को रेव पार्टी में पिलाने के लिए लाई गई थी।
आरोपी हेमंत तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया। इसके अलावा पार्टी के संचालक युवक कशिश गुल्याणी निवासी राजस्थान उम्र 24 वर्ष से 6.43 ग्राम एमडीएमए, 0.18 ग्राम एलएसडी व दो लाख 9 हजार रुपए बरामद हुए है। पार्टी मे मौजूद रायसन निवासी धर्मेंद्र कुमार नामक युवक से 7.24 ग्राम चरस व 85,500 रुपए बरामद किए हैं। पार्टी मे मौजुद कर्नाटक के रहने वाले पांच युवक चेतन, संदेश, मैहमूद सूलेमान, रेहान व नितिन उजमली नीलकंठया के कब्जा से 35.09 ग्राम चरस, 0.18 ग्राम एमडीएम व एक एलएसडी पेपर बरामद किए गए। उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की।
पुलिस द्वारा रेव पार्टी में पकडे गए आरोपियो के नाम इस प्रकार से हैंः
हेमन्त तोमर S/O राजीव निवासी ज्योतिनगर, उतर पूर्वी दिल्ली उम्र 23 वर्ष, धर्मेन्द्र कुमार S/O खुशहाल चंद R/O V.P.O. रायसन त0 व जिला कुल्लू व उम्र 29 वर्ष। कशिश गुलयानी S/o प्रेम लाल निवासी कर्मचारी कलौनी अलवर जिला अलवर राजस्थान। संदश शिंदे S/O देव राज शिन्दे R/O 13647/A ,संगोली रयाना रोड, 1st क्रॉस, गांधीनगर, चलाकरे चित्रर्झा, कर्नाटक व उम्र 26 वर्ष। चेतन कुमार s/o जयशिन्हा रेडडी 21st ward behind court Bagepalli Town Chikkoballapura , कर्नाटक व उम्र 26 वर्ष। महमद सूलेमान S/o मोहमद रैहमतुला R/o 4/13 2nd main vidyanagar A,chitradugga , Karnatka व उम्र 25 वर्ष। मलिक रेहान S/o शफी अहमद R/O 3683/1A, 46/48, 12TH Cross , CK M, House, Anjaneya Badovane ,Davanagere , Karnatka व उम्र 26 वर्ष हैष इसके साथ ही नितिन उज्जमली नीलकण्ठया S/o नीलकण्ठपा उज्जमली R/O Hirejamburu Shivmogga Karnatka व उम्र 25 वर्ष है काे पुलिस ने पकड़ा है।