रिकांगपिओ: पूर्वनी गांव में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव किया बरामद
जिला किन्नौर के पूर्वनी गांव में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है, शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, तथा पुलिस ने शव को पहचान के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकागपिओ के शव गृह में रखा गया है। जानकारी देते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर नवीन जालटा ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि पूर्वनी गांव के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा मामले की पूरी तरह छानबीन की तथा इस अज्ञात शव के बारे में आसपास व ग्रामीणों से भी पूछताछ की परंतु अभी तक इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है तथा मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के खरोंच व चोट के निशान नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए शव गृह रिकांगपिओ में रखा है तथा पुलिस शव की शिनाख्त व मौत के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन कर रही है