नेता प्रतिपक्ष की फिरकी: कांग्रेस को पूछने से पहले जयराम बताएं उनका नेता कौन है ?

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हाल ही में भाजपा की दुखती रग पर हाथ रखने वाला ब्यान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पूछने से पहले जयराम बताएं उनका नेता कौन है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जाने के बाद हिमाचल कांग्रेस में चल रहे शीर्ष नेतृत्व के अभाव पर भाजपाई खूब चुटकी ले रहे थे। खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कई बार सार्वजानिक मंच से ये कहा है कि कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व की कमी है। भाजपा नेताओं के इन व्यंग्यों पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का पलटवार आया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बिसात किसी और ने बिछाई थी और लाटरी किसी और की लग गई। कांग्रेस को पूछने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बताएं कि उनका नेता कौन है। मंडी के विपाशा सदन में आयोजित युवा कांग्रेस के राज्यस्तरीय सम्मेलन एवं श्रद्धांजलि समारोह में नेता प्रतिपक्ष ने चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सलाह दी कि उनका एक साल का कार्यकाल बाकी बचा है, इसमें कुछ कर लें अन्यथा यात्रा शुरू हो चुकी है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल आज जिस मुकाम पर है उसमें पूर्व मुख्यमंत्री डा. वाई एस परमार व वीरभद्र सिंह का सबसे बड़ा योगदान है। इस दौरान उन्होंने मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की आत्महत्या का मसला भी उठाया। उन्होंने कहा कि पंडित रामस्वरूप ने फंदा क्यों लगाया था, प्रदेश सरकार यह नहीं बता रही है। सरकार सीबीआई जांच करवाने से कतरा रही है। मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को बताएं कि रामस्वरूप मौत मामले की सीबीआइ जांच होगी या नहीं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर इस मामले की सीबीआई जांच करवाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा शिमला के रिज पर लगेगी या नहीं, सरकार इस संबंध में भी स्थिति स्पष्ट करे।
इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी तंज कसते हुए कहा कि यात्राओं से आशीर्वाद व विकास नहीं होगा। मुख्यमंत्री कौन होगा, यह नारों से तय नहीं होगा, यह प्रदेश की जनता तय करेंगी। चुनाव लड़ने वालों को गर्दन नीचे करके चलना होगा, किसी को कम आंकना भूल होगी। केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे विनिवेश पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया, यह भाजपा को मत बताना, नहीं तो सब बेच डालेगी।