जोगिंद्रनगर : 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री: विधायक
( words)

क्रांति सूद। जोगिंद्रनगर
जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि क्षेत्र की जनता को यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि 8 मार्च, 2022 को हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 11.30 बजे सुबह जोगिंद्रनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मलेन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र को चुना गया। अतः उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के समस्त महिला मंडलों, युवक मंडलों व सभी चुने हुए पंचायत जनप्रतिनिधियों, माताओं, बहनों, बुजुर्गों एवं युवा शक्ति से विनम्र निवेदन किया है कि वे इस दौरान बढ़कर इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाएं।