वन मंत्री का विवादित बयान, कांग्रेस ने कहा मर्यादा भूल चुके है पठानिया

प्रदेश के युवा खेल व वन मंत्री राकेश पठानिया के विवादित बयान के बाद स्थानीय ही नहीं, बल्कि पुरे प्रदेश की राजनीति में तूफान आ गया है। इस बयान से भाजपा की छवि पर संकट के बादल मंडराने लगे है। राकेश पठानिया ने गोलवां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र में कांग्रेसी बार-बार एक ही मुद्दे को लेकर वाकआउट कर रहे थे और उसका मुद्दा मात्र यह था कि पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत कैसे हुई। उन्होंने आगे कहा कि क्या रामस्वरूप शर्मा कांग्रेसियों के बाप लगते हैं। इस बयान के वायरल होते ही सियासी गलियारों में भूचाल सा आ गया है। पठानिया का ये बयान किसी के भी गले से नीचे नहीं उतर रहा। इस बयान पर मौके का पूरा फायदा उठाते हुए कांग्रेसियों ने मंत्री राकेश पठानिया को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेसी नेताओं सहित जनता में भी पठानिया के प्रति रोष है।
पठानिया के इस बयान पर कांग्रेस के संगठनात्मक जिला नूरपुर के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि युवा खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया का बयान उनकी सत्ता का गुरूर है। उन्होंने कहा कि वन मंत्री राकेश पठानिया अपनी मर्यादा को भूल चुके हैं तथा इस तरह के बयान दे रहे हैं। इस प्रकार की असभ्य भाषा को कांग्रेस सहन नहीं करेगी। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने चेताया कि मंत्री राकेश पठानिया मर्यादा में रहकर बयानबाजी करें। उन्होंने कहा कि मंत्री सत्ता के नशा में चूर होकर मर्यादाओं को भूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन मंत्री राकेश पठानिया इस विवादित बयान को लेकर माफी मांगें अन्यथा उनके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।