पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की वोट की अपील, कहा असम को बांटने की हो रही है कोशिश

असम विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम की जनता से कॉंग्रेस को वोट देने की अपील की। पूर्व प्रधानमंत्री ने असम के लोगों से कहा कि उन्हें ऐसी सरकार चुननी चाहिए जो संविधान और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बनाए रखें। उन्होंने कहा की समाज को धर्म, संस्कृति और भाषा के आधार पर विभाजित किया जा रहा है।
पूर्व पीएम ने एक वीडियो मैसेज के ज़रिए असम की जनता से कहा,'आज, मैं आप ही में से एक बोल रहा हूँ। एक बार फिर से, विधानसभा चुनाव में मतदान करने का समय आ गया है। आपको समझदारी से मतदान करना चाहिए। मैं आपसे कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील करता हूँ। डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि असम पिछले कई सालों से मेरा दूसरा घर रहा है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैंने 28 सालों (1991 से 2019) तक राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व किया। असम के लोगों ने ही मुझे पांच वर्ष केंद्रीय वित्त मंत्री और 10 साल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में काम करने में सक्षम बनाया ।
बता दें कि असम में कांग्रेस बीजेपी से सत्ता वापिस पाने की कोशिश कर रही है। मनमोहन सिंह असम चुनावों के लिए एक स्टार प्रचारक हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों और कोविड-19 बंदिशों के चलते प्रचार करने में सक्षम नहीं है।