विकास के लिए स्थिर सरकार जरूरी : पीएम
* कहा, हिमाचल को बनाया जायेगा वैश्विक फार्मा हब
* बोले, हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा, नए अवसर खुलेंगे
* बारिश बनी खलनायक, तो पीएम मोदी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े
पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के मंडी दौरे में मौसम खलनायक बन गया। बारिश के चलते पीएम मोदी का दौरा रद हो गया। इसके बाद पीएम मोदी वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़े और अपना संबोधन दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें हिमाचल न आने का मलाल है, पर यह जनता का प्यार है कि वह भारी बारिश में कुर्सियों का छाता बनाकर खड़े हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत की साख जैसे बढ़ रही है और आज दुनिया हमसे जुड़ने के लिए उत्सुक है। अस्थिर सरकारों से देश आगे नहीं बढ़ पाया, लेकिन अब देश में स्थिर सरकार है। मिली-जुली सरकारों से देश को नुकसान होता है। राज्य में विकास के लिए भी स्थिर सरकार जरूरी है।
विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तरह हिमाचल की जनता ने भी प्रण ले लिया है। हिमाचल का विकास भाजपा ही कर सकती है। एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा दिया है। इस क्षेत्र के लोगों की दशकों से चली आ रही मांग को भाजपा सरकार ने पूरा करके दिखाया है। मोदी ने कहा कि बिलासपुर का एम्स बनकर तैयार हो गया है। इसके अलावा मोहाली में हाल ही में शुरू किए गए कैंसर अस्पताल का हिमाचल को सबसे ज्यादा लाभ होगा। हमारी सरकार ने नेशनल हाईवे के लिए सात गुना राशि दी है। केंद्रीय बजट में पहाड़ी क्षेत्रों में रोपवे को बढ़ावा दिया जा रहा हैं।
पीएम ने कहा कि हिमाचल को वैश्विक फार्मा हब बनाया जाएगा। हिमाचल में भी बल्क ड्रग पार्क होगा। हिमाचल प्रदेश किसान- बागवानों का राज्य है। इसको केंद्र की नीतियों से बल मिल रहा है। हिमाचल में कोल्ड चेन व प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जा रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए 14 हजार करोड़ दिए गए है। मनाली चंडीगढ़ फोरलेन का काम तेजी से चल रहा है। सीएम जयराम ठाकुर की पीठ थपथपाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल उन प्रदेशों में है जिसने ड्रोन नीति बनाई है। देश की अगवानी करने के लिए जयराम ठाकुर बधाई के पात्र हैं।
हिमाचल के उत्पाद उपहार में देता हूं
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कुल्लू शॉल, चंबा चप्पल को जीआई टैग मिला है। विश्व में इन उत्पादों ने अपनी जगह बनाई है। जब भी विदेशी दौरा होता है तो हिमाचल के उत्पाद उपहार में देता हूं, ताकि उन्हें बता सकूं कि किस प्रकार मैं हिमाचल से जुड़ा हूं।
न आने के लिए क्षमा : पीएम
पीएम मोदी ने कहा, "न आने के लिए क्षमा, हिमाचल के स्नेह में मौसम कभी आड़े नहीं आएगा। आपका आशीर्वाद मेरे लिए बड़ी ऊर्जा है। हमारे प्यार में मौसम भी बीच में नहीं आ सकता। भीग गए हो। ध्यान रखना। घर ध्यान से लौटना।"
ढोल, शहनाई संग उमड़ी भीड़ :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पारंपरिक वाद्य यंत्र की गूंज हर कोने में सुनाई दी। भाजयुमो कार्यकर्ता ढोल, शहनाई, नरसिंघा की धुनों पर थिरकते हुए पार्किंग स्थलों से पड्डल मैदान की ओर बढ़ते रहे। पड्डल मैदान के एंट्री प्वाइंट पर युवाओं की भीड़ लगी रही। युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लगाते हुए पड्डल मैदान की ओर बढे। रैली के लिए लगभग एक लाख लोगों का टारगेट रखा गया था और भारी संख्या में प्रदेश के हर कोने से युवा इस कार्यक्रम में पहुंचे।
पड्डल में पांचवीं रैली में बारिश बनी बाधक :
मंडी स्थित पड्डल मैदान में बीते आठ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांचवीं रैली थी। इससे पहले उनकी रैलियों में वर्षा ने कोई खलल नहीं डाला था। हालांकि इस बार मौसम बिगड़ने के चलते पीएम नहीं आ पाए। शुक्रवार को भी छोटी काशी मंडी में बादल छाए रहे थे, जिसके बाद से ही रैली को लेकर संशय बना हुआ था।