दाड़लाघाट : पोषण माह अभियान के तहत किया पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
![Poster making competition organized under the nutrition month campaign](https://firstverdict.com/resource/images/news/image24315.jpg)
मनाेज शर्मा। दाड़लाघाट
राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में पोषण माह अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रोफेसर विश्व ज्योति, प्रो. संदीप कुमार व प्रो. सुरेश कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मुक्ता शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा भूमिका व बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। गीतांजलि बीए तृतीय वर्ष एवं प्रियंका प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों एवं अन्य छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य मनोज कुमार एवं अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।