जयसिंहपुर : लंबागांव में प्रधान सुमन मेहरा ने लहराया तिरंगा
( words)
नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
ग्राम पंचायत लंबागांव में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव एक त्यौहार की तरह मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान सुमन मेहरा उप प्रधान हरि दास व सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे और साथ में ग्राम पंचायत के सेना से निवृत हुए गांववासी भी उपस्थित रहे। इस अवसर ग्राम पंचायत के प्रधान सुमन मेहरा ने झंडे की पूजा करके तिरंगा लहराया तथा राष्ट्रीयगान भी गाया। प्रधान सुमन मेहरा ने आजादी की 76वीं वर्षगांठ की सवको बधाई दी।