कुल्लू : अपनी समस्याओं काे लेकर विधायक से मिला पुजारी वर्ग

आलाेक। कुल्लू
पुजारी संघ जिला कुल्लू का एक प्रतिनिधिमंडल कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह से मिला और पुजारी संघ ने विधायक के समक्ष अपनी समस्या रखी। पुजारी संघ के अध्यक्ष धनीराम चौहान ने कहा कि जिला पुजारी संघ देवी-देवताओं के पूजा पद्धति की स्मारिका निकालना चाहता है, ताकि देवी-देवताओं का इतिहास जिंदा रहे। उन्होंने कहा कि कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू जिला पुजारी संघ को आश्वासन दिया है कि वह शोभला ट्रस्ट के माध्यम से समारिका के लिए योगदान करेगा।
उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं की पूजा पद्धति उसके संरक्षण और संवर्धन के लिए जो पुजारी संघ बेहतरीन कार्य कर रहा है, वह काबिले तारीफ है। वहीं, जिला पुजारी संघ को देव सदन में कमरा न देने पर हो रहे भेदभाव के बारे में भी विधायक से चर्चा हुई। अध्यक्ष धनीराम चौहान ने कहा कि विधायक ने कहा कि पुजारी संघ देव संस्था का अहम संगठन है। इसके बगैर देव नीति अधूरी है। विधायक ने आश्वासन दिया है कि सरकार आने पर हर हालत में पुजारी संघ की मांगों को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर कुल्लू जिला पुजारी संघ के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।