प्रधानमंत्री की मन की बात सेवा भावना को मजबूत करती है : डॉ. सुकृत सागर

भारतीय जनता पार्टी देहरा के उपाध्यक्ष डॉ. सुकृत सागर ने आज अपने निवास स्थान बूथ गुलेर-20 पर परिवार एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात सुना।
डॉ. सुकृत सागर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के संदेश हमें समाज के साथ संवेदनशील होकर जुड़ने, प्राकृतिक आपदाओं के समय एकजुट रहने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देते हैं। मन की बात वास्तव में हर नागरिक को समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए नई ऊर्जा व संकल्प प्रदान करने वाला कार्यक्रम है।
आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल ही में देश के विभिन्न हिस्सों में आई बाढ़ व भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि “इन आपदाओं से पूरा देश दुखी है।” उन्होंने राहत व बचाव कार्यों में जुटी भारतीय सेना व सभी एजेंसियों की सराहना भी की। साथ ही प्रधानमंत्री जी ने यह भी उल्लेख किया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान और प्रतिष्ठा लगातार बढ़ रही है तथा वैश्विक मंचों पर भारत की आवाज़ को और अधिक महत्व मिल रहा है।
इस अवसर पर ग्राम केंद्र प्रमुख सुरति प्रकाश, बूथ अध्यक्ष सुभाष सैनी, ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री नरेश मेहरा, पंचायत प्रधान सुनील गुलेरी तथा पूर्व पंचायत उप प्रधान वरुण धीमान उपस्थित रहे।