कुल्लू में भाजपा द्वारा प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ किया गया धरना प्रदर्शन
( words)

कुल्लू जिला मुख्यालय में आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के द्वारा मनाए जा रहे दो वर्ष के कार्यकाल के जश्न के विरोध में एक आक्रोश रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।यह आक्रोश रैली रामबाग अखाड़ा बाजार से लेकर ढालपुर मुख्य चौक तक निकाली गई । इस दौरान इस रैली में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मंत्री एवम् प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गोविंद सिंह, बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी,लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर संग सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी भी की गई।