रक्कड़: सूँही प्रागपुर की नाम्या शर्मा ने जीता लिटिल मिस ट्राइसिटी क्वीन का खिताब
( words)

नामया शर्मा ने जीरकपुर में हुए मिस्टर मिस और किड्स ट्राइसिटी क्वीन में लिटिल मिस ट्राइसिटी क्वीन का खिताब अपने नाम किया। ये इवेंट द न्यू फ्लाई ऑर्गेनाइजेशन और द ग्लोरिफाई इंटरनेशनल के ऑर्गनाइजर दिनेश सरदाना जी ब सनम गिल द्वारा कराया गया। यहां पहला स्थान हासिल करके नाम्य ने अपने इलाके सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया।
इसके पहले भी नामया शर्मा ने अंबाला हरियाणा में हुई फैशन प्रतियोगिता में लिटिल मिस हरियाणा का खिताब जीतकर आपने साथ पूरे इलाके व हिमाचल का नाम रोशन किया था ।नामया ने इसमें प्रथम स्थान हासिल किया। आपको बता दें कि नामया अभी केवल छे 6 साल की हैं और पहले भी काफी सारे खिताब अपने नाम कर चुकी है । नामया ने अपना सफर हिम जागृति मंच द्वारा आयोजित बिग टैलेंट हंट ऑफ हिमाचल से की थी । बिग टैलेंट हंट में भी नाम्या दो बार डांस और मॉडलिंग में पहला और दूसरा स्थान हासिल कर चुकी है और इसके अलावा भी बहुत से स्टेट और नेशनल टाइटल जीत चुकी हे नाम्या शर्मा । इसने अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता दीपिका शर्मा अंकुश शर्मा,डांस टीचर् जैरी जानू व गुरुजनों को दिया|इसी के साथ इन्होंने ने बताया कि हिमाचल की मशहूर मॉडल सोनाली शर्मा जी को ये अपने गुरु के रूप मे मानती हैं और उन्हीं की गाइडेंस से आगे बढ़ रही है।पहले भी नामिया ने प्रिंसेस ऑफ चण्डीगढ़ का खिताब भी अपने नाम किया था।