शराब के नशे में धुत निजी वॉल्वो बस के चालक का रक्कड़ पुलिस ने किया 15,000 का चालान

जिला पुलिस कांगड़ा के तहत रक्कड़ थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब बीड़ बिलिंग से दिल्ली जा रही नॉर्दन ट्रैवेल की एक वोल्वो बस खराब हो गई। जांच में पता चला कि बस का ड्राइवर शराब के अत्यधिक नशे में था, जिससे बस चलाने की स्थिति में नहीं था। इस घटना के चलते बस में सवार 45 यात्री, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, रात के समय फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही उपमंडल पुलिस अधिकारी ज्वालामुखी और पुलिस थाना रक्कड़ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों के लिए एक नई बस का इंतजाम किया और सभी यात्रियों को सकुशल दिल्ली के लिए रवाना किया। पुलिस ने मौके पर ही बस ड्राइवर का मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने (Drunk and Driving) के आरोप में15,000 रुपए का चालान किया। इसके अतिरिक्त, नॉर्दन ट्रैवेल के संचालक को सभी यात्रियों का किराया भी वापस करने का निर्देश दिया गया। एस.पी. देहरा, मयंक चौधरी ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने सभी ट्रांसपोर्टरों और टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों से अपील की है कि वे अपनी बसों और उनके ड्राइवर-कंडक्टर की नियमित जांच करने के बाद ही बसों को चलाने की अनुमति दें। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा न करने पर जिला पुलिस द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।