कुल्लू : रविंद्र राणा बने एनएसएस कुल्लू इकाई के अध्यक्ष
( words)

कुल्लू महाविद्यालय में हुआ नई कार्यकारिणी का गठन
आलाेक। कुल्लू
राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में राष्ट्रीय सेवा योजना कुल्लू इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। वीरवार को हुई बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके सर्वसम्मति से नए सदस्यों का चुनाव किया गया, जिसमें रविंद्र राणा को अध्यक्ष चुना गया है, जबकि मुकुल सचदेवा को उपाध्यक्ष की कमान दी गई है। सचिव अनमोल शर्मा और संयुक्त सचिव यतिन शर्मा, प्रेस सचिव सौरव नेगी को बनाया गया। सह सचिव की कमान सरिता और विपाशा दी गई है। इस दौरान एनएसएस कुल्लू के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमित और प्रो. बबली जोशी आदि मौजूद रहे।