8 जनवरी को हज़ारों मजदूर बैठेंगे हड़ताल पर
सीटू की हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी की बैठक किसान मजदूर भवन चितकारा पार्क कैथू शिमला में राज्याध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 जनवरी को सीटू से सम्बंधित हज़ारों मजदूर प्रदेश भर में काम बंद करके पूर्ण हड़ताल करेंगे। इस हड़ताल की तैयारियों के लिए एक नवम्बर को सभी ट्रेड यूनियनों व फेडरेशनों के साथ मिलकर शिमला के कालीबाड़ी हॉल में राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। राज्य कमेटी ने निर्णय लिया है कि आठ जनवरी की हड़ताल से पहले प्रदेश के हर मजदूर तक पहुंच कर केन्द्र सरकार की मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों का भंडाफोड़ किया जाएगा व जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सीटू राज्याध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार मजदूर व कर्मचारी विरोधी निर्णय ले रही है। यह सरकार पूंजीपतियों व उद्योगपतियों के इशारे पर कार्य कर रही है। इसके चलते मजदूरों के 44 श्रम कानूनों को खत्म करने की शुरुआत हो चुकी है। बीएसएनएल,बैंक,एलआईसी,पोस्टल,एजी,रेलवे,रक्षा जैसे देश के सभी केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने की साज़िश जारी है। यह सरकार पूरी तरह से मजदूरों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्य कर रही है। इस सरकार के कार्यकाल में अम्बानी,अडानी व बाबा रामदेव जैसे उद्योगपतियों की धन,दौलत व सम्पदा ढाई से पांच गुणा तक बढ़ी है जबकि दूसरी ओर मजदूरों के न्यूनतम वेतन को 18 हज़ार रुपये घोषित करने से यह सरकार आनाकानी कर रही है। वर्ष 2003 के बाद लगे कर्मचारियों के लिए नई पेंशन नीति लागू करके उनका गला पूरी तरह घोंट दिया गया है। स्थायी रोजगार की जगह ठेका प्रथा,अंशकालीन व आउटसोर्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार समान कार्य का समान वेतन नहीं दिया जा रहा है। इस सरकार ने पूरे ट्रांसपॉर्ट सेक्टर को तबाह करने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी तब्दीलियां की हैं। आंगनबाड़ी,मिड डे मील व आशा आदि स्कीम वर्करज़ के रोजगार को खत्म करने की साज़िशें रची जा रही हैं। इस सबके खिलाफ देश के लगभग 25 करोड़ मजदूर सड़कों पर उतरकर 8 जनवरी 2020 को खुली जंग का ऐलान करेंगे। बैठक में सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर ठाकुर,राज्याध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौतम,जगत राम,अजय दुलटा,रमाकांत मिश्रा,बिहारी सेवगी,कुलदीप डोगरा,भूपेंद्र सिंह,राजेश,सुदेश,केवल,ओमदत्त,एन डी रनौत,राजेन्द्र ठाकुर,राजकुमारी,सुमित्रा आदि ने भाग लिया।