रिकांगपिओ : केदार नेगी के समर्थन में आए किन्नौर के कलाकार व सांस्कृतिक दल
जिला मुख्यालय रिकांगपिओ 22 जून से 24 जून तक आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति दे रहे स्थानीय गायक केदार नेगी के हाथ से एक पुलिस कर्मचारी द्वारा माइक छीनने को लेकर अब किन्नौर के कलाकार व सांस्कृतिक दल केदार नेगी के समर्थन में आगे आए हैं। इसी के चलते शनिवार को जिला के कलाकारों व अन्य लोगों ने केदार नेगी के समर्थन में सम्मान रैली निकाली। रैली में लोगों ने पुलिस कर्मी द्वारा केदार नेगी के साथ किए गए इस व्यवहार की कड़ी निंदा की तथा यह मांग की गई कि जिस पुलिस कर्मी द्वारा केदार नेगी से माइक छीना गया था उसी पुलिस कर्मी से सार्वजनिक माफी मंगवाई जाए। रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस आईटी सेल के प्रभारी आनंद नेगी, इंटक के प्रदेश सचिव कुलवंत नेगी, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट राम भगत आदि ने कहा कि महोत्सव के दौरान चलते प्रोग्राम में पुलिस कर्मी द्वारा जिस तरह कलाकार से माइक छीना गया। यह केदार नेगी का ही अपमान नहीं बल्कि किन्नौर की संस्कृति का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किन्नौर की संस्कृति को बचाने व आगे बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जो कि सराहनीय है, परन्तु कार्यक्रमों में कलाकार के साथ इस तरह का व्यवहार करना निदनीय है। रैली के बाद जिला लोक संस्कृतिक धरोहर मंच द्वारा उपायुक्त किन्नौर के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया जिसमें इस मामले पर गम्भीरता से कार्यवाही करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि कलाकार के साथ पुलिस कर्मी द्वारा किए गए इस व्यवहार से कलाकार के आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है। इसलिए उक्त पुलिसकर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इसके उपरांत कलाकार एस पी किन्नौर से भी मिले तथा एक ज्ञापन भी सौंपा। वहीं एस पी किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले को कलाकारों के साथ मिलकर सुलझा लिया गया है तथा पुलिस द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है जिससे कलाकार भी सन्तुष्ट हैं तथा कलाकारों ने भी पुलिस प्रशासन को भविष्य में इस तरह की कोई भी रैली न करने का आश्वासन दिया है।