रिकांगपिओ : जलरक्षकों की मांग, आठ वर्ष की जाए अनुबंध की अवधि
रिकांगपिओ में जिला जल रक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठाक में निचार, सांगला, पूह उपमंडल से सभी जलरक्षकों ने भाग लिया। इस बैठक में जल शक्ति मंडल रामपुर के अधीन कार्यरत राजेंद्र सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे तथा इस दौरान उनकी अध्यक्षता में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति में रजनीश कुमार को प्रधान, मोहित कुमार को उपप्रधान, प्रेम राज को कोषाध्यक्ष, अनोद कुमार को सचिव व परविंदर को मीडिया प्रभारी चुना गया। वंही जीवन सिंह, रोहित कुमार, विकास, राजीव कुमार, बलदेव सिंह सुमित कुमार, नरेश कुमार, दोरजे नामग्याल, एमके बोरिस, राज कुमार, छेमित दोर्जे को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। इस बैठक में जलरक्षक संघ की किन्नौर इकाई ने सरकार से अनुबंध अवधि को 12 से घटाकर आठ वर्ष करने और वेतन बढ़ोतरी की मांग व समाधान करने की मांग उठाई गई। उन्होंने जल रक्षकों को पंचायतीराज से हटाकर जल शक्ति विभाग के अधीन करने की भी मांग की।