डॉक्टरों के नए वेतन मान को पूरा करे सरकार
फर्स्ट वर्डिक्ट। रिकांगपिओ
क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में वीरवार को किन्नौर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा वेतन विसंगतियों व अपनी अन्य मांगों को लेकर सुबह साढ़े 9 बजे से लेकर साढ़े 11 बजे तक पेन डाउन हड़ताल पर रहे। इस दौरान चिकित्सालय में केवल आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहीं। इस पेन डाउन हड़ताल में एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील ने बताया कि एसोसिएशन प्रदेश सरकार से नए वेतन मान की विसंगतियों को दूर करने, वेसिक प्लस एनपीए की अधिकतम सीमा पंजाब के बराबर करने, टाईम स्केल 4.9.14 को फिर से बहाल करने, पीजी अलॉउन्स को 7 हजार से 20 हजार करने व एनपीए को फिर से 20 से 25 प्रतिशत करने की मांग की गई। उन्होने यह भी बताया कि एसोसिएशन द्वारा लंबे समय से प्रदेश सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की जा रही है, परंतु प्रदेश सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे एसोसिएशन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। अगर सरकार उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करती तो वे अपने संघर्ष को और तेज करेंगे।