रिकांगपिओ : निर्वाचन विभाग किन्नौर द्वारा नोडल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
( words)
निर्वाचन विभाग किन्नौर द्वारा आज मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन हेतु नोडल अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी-68 किन्नौर डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने की। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि वे विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर 6 जुलाई, 2022 तक मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि इस दौरान मतदान केंद्रों में रैम्प, बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं की जानकारी भी देनी होगी। बैठक में जिला के तहसीलदार, नायब तहसीलदार व कानूनगो शामिल थे।