रिकांगपिओ : कॉलेज में हुआ सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ
फर्स्ट वर्डिक्ट। रिकांगपिओ
ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर का सोमवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रो. जनक नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकित कर दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। मुख्यातिथि ने उपस्थित विद्यार्थियों और स्वयंसेवियों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कल्याण, राष्ट्र सेवा, सामाजिक चेतना और जागरूकता, रक्तदान, नशे के खिलाफ जागरूकता, ग्रामीण शिक्षा तथा समाज सेवा के कार्यक्रमों मे बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शांता नेगी ने इस अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम और आयोजित की जा रही गतिविधियों के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में लगभग 60 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं।
शिविर के दौरान स्वयंसेवी स्वच्छता, जागरूकता अभियान, समाजिक चेतना, इत्यादि गतिविधियों का आयोजन करने के साथ साथ समीपवर्ती गावों मे सफाई, जागरूकता अभियान और लोक कल्याण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर मे प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित प्रतिष्ठित लोगों को स्त्रोत पुरुष के रूप में बुला कर स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन और करियर काउंसलिंग किया जाएगा। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. जीवन मसोई, बालम नेगी, ज्ञान चंद शर्मा, शीला नेगी, शैलजा नेगी, मोहन सिंह नेगी, धर्मकीर्ति, बृज मोहन, कृष्ण कुमार नेगी, निर्मला नेगी, यशपाल शर्मा, सचिन भारद्वाज, भगवान सिंह, कमलेश कुमार तथा अधीक्षक भगत सिंह नेगी इत्यादि उपस्थित रहे।