रिकांगपिओ :सड़क हादसे में हुई तीन लोगो की मौत
फर्स्ट वर्डिक्ट। रिकांगपिओ।
जनजातीय जिला किन्नौर के भावानगर से भावा वैली के संपर्क मार्ग स्थित मोड़ पर एक एप्लाइड वाहन ऑल्टो 800 भावा खड्ड में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कल रात वाहन में सवार तीन व्यक्ति क्राबा निवासी बाबू राम के साथ दो नेपाली सुनील व कुलवंत रिकांगपिओ से कट गांव की ओर जा रहे थे कि भावानगर से कटगांव सम्पर्क सड़क मार्ग के समीप पठानकोट नामक स्थान पर रात 11 बजे के करीब वाहन अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी जिस कारण वाहन में आग लग गई तथा वाहन में सवार तीनो की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही एसडीपीओ भावानगर राजू सहित पुलिस टीम मौके पर रवाना हुए । पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला जा रहा है । एसडीपीओ भावानगर राजू ने बताया कि वाहन में सवारो की पहचान बाबू राम (30) पुत्र भूप सिंह क्राबा निवासी सुनील (21) व कुंदन (40) नेपाली के रूप में हुई है जबकि वाहन में आग लगने से बाबू राम पूरी तरह से जल गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है फिलहाल दुर्घटना होने के कारण अभी पता नही चल पाया है ।