पांगी को मुख्यालय चम्बा से जोडऩे वाला साच पास मार्ग आगामी आदेशों तक बंद

जनजातीय उपमंडल पांगी को जिला मुख्यालय चम्बा से जोड़ने वाले साच पास पर अब वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है। सर्दी बढ़ने के साथ तापमान शून्य से नीचे गिरने लगा है, जिसके कारण सड़क पर बर्फ जमने लगी है और किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है। इसलिए प्रशासन ने इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है। उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने इस बारे में आदेश जारी किया है। एसडीएम पांगी ने बताया कि साच दर्रे पर तापमान गिरने से सुरक्षा को देखते हुए इस रास्ते को बंद कर दिया गया है। अब पांगी के लोग जिला मुख्यालय चम्बा तक पहुंचने के लिए करीब 700 किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर और कुल्लू के रास्ते जाएंगे।बहरहाल, जनजातीय उपमंडल पांगी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले सबसे छोटे साच पास मार्ग को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है।