दुःखद: दिवाली से पहले एक ही गांव के 5 घरों में छा गया अँधेरा
( words)
**मंडी की चौहारघाटी के वरधाण में पेश आया दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में लुढ़की कार
** पांच लोग बने काल का ग्रास, चौहारघाटी में शोक की लह
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां चौहारघाटी के वरधान में एक कार दुर्घनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच युवाओं की मौत हो गई है। घटना पिछले कल शनिवार रात की है। हादसे का पता सुबह लगा है। बता दें कि ये सभी युवक शादी समारोह से वापस आ रहे थे। मरने वालों में एक सोलह साल और बाकि चार 25 से 30 साल के युवक हैं। वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की पुष्टि एसपी मंजी साक्षी वर्मा ने की है।