रिकांगपिओ : प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुएं बेचने वाले व्यवसाइयों पर शिकंजा
( words)
समर नेगी। रिकांगपिओ
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा किन्नौर जिला के मुख्यालय में अब निर्धारित मापदंडाें के विरूद्ध व प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं को बेचने वाले व्यवसाइयों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है तथा विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रामपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों द्वारा गत दिवस रिकांगपिओ में विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया तथा हिमाचल प्रदेश बायोडिग्रेडेबल गाॅरबेज (कंट्रोल अधिनियम-1995) के तहत चालान किया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा व्यवसायिों को एसयूपी के तहत चिन्हित वस्तुएं न बेचने के लिए भी जागरूक किया गया।