सेवा भारती देहरा इकाई ने श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं को महाकुंभ प्रयागराज के लिए किया रवाना
( words)

सेवा भारती देहरा इकाई ने आस्था के महापर्व महाकुंभ प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं की एक टीम को रवाना किया। सेवा इकाई देहरा के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद और प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. शशि पूनम ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सेवा भारती इकाई के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र ने वहां जरूरतमंदों के बीच वितरित करने के लिए मेडिकल किट प्रदान की, जिसमें विभिन्न प्रकार की दवाइयां, ग्लूकोज, मास्क और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल थी। सेवा भारती की टीम महाकुंभ में जरूरत के अनुसार सेवाएं भी प्रदान करेगी। महाकुंभ में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी ने सेवा भाव से इस पवित्र आयोजन में योगदान देने का संकल्प लिया।