शिमला: डॉ. किरन लता ने किया बीएड के छात्रों का मार्गदर्शन

हिमाचल प्रदेश विवि में बीएड प्रथम सत्र के प्रशिक्षुओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर डॉ. किरन लता डंगवाल, सह आचार्य शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय मुख्य वक्ता रहीं। किरन लता ने भविष्य के लिए शिक्षा को नया स्वरूप देना विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी की शिक्षा सबसे असाधारण चुनौतियों का सामना कर रही है। तकनीकी शिक्षकों को व्यक्तिगत छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए निर्देश तैयार करने के नए तरीके प्रदान करती है।
डॉ. कनिका हांडा, सहायक आचार्य ने संयोजक की भूमिका का निर्वहन किया। द्वितीय तकनीकी सत्र के वक्ता डॉ. राकेश कुमार रहे। उन्होंने भारत में शिक्षा व्यवस्था के विकासात्मक चरणों की उदाहरण सहित व्याख्या की। विभाग के शोधार्थी ललित कुमार ने विभागीय गतिविधियों और विस्तार गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की। अंतिम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ. चमन लाल बंगा ने की। उन्होंने डिजिटल शिक्षा नवोन्मेषी शिक्षाशास्त्र के लिए मार्गदर्शिका पर अपना व्याख्यान दिया एवं बीएड प्रशिक्षुओं से पृष्ठपोषण प्राप्त किया।