कुल्लू : 11 जुलाई से शुरु होगी श्रीखंड महादेव यात्रा
( words)

आलाेक। कुल्लू
श्रीखंड महादेव यात्रा 11 जुलाई से शुरु होगी, जो 24 जुलाई तक चलेगी। इसमें पांच बेस कैंप प्रशासन ने बनाए हैं, जिसमें सिंहगाड़, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी और प्रार्वती बाग शामिल है। जिसके प्रशासन ने श्रद्घालुओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक बेस कैंप में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के अधीन मेडिकल, रेस्क्यू, पुलिस की टीमें तैनात की है। सभी बेस कैंप में लगभग 20 स्वास्थ्य कर्मी, 30 पुलिस कर्मी व 40 सदस्य रेस्क्यू के लिए तैनात है। इसके लिए प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। श्रद्घालुओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण करना जरूरी होगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांस सरकैक ने बताया कि प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है। सभी को नियमों का पालन करना होगा।