साईं इंटरनेशनल स्कूल में किया गया सिस प्रिंस और प्रिंसेस प्रतियोगिता का आयोजन

साईं इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी और के.जी. कक्षाओं के लिए सिस प्रिंस और प्रिंसेस प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। सभी बच्चों ने प्रतियोगिता के लिए पूरी तैयारी की और सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों का आत्मविश्वास, प्रस्तुतीकरण कौशल और सक्रिय भागीदारी देखकर सभी शिक्षकों और अभिभावकों को गर्व हुआ। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता, सोचने की शक्ति और टीम भावना को बढ़ावा देना था। नर्सरी ए से विदित वर्मा और तश्वी चौहान, नर्सरी बी से ध्रुव और आरवी ठाकुर, तथा के.जी. से श्रियांश शर्मा और श्रेया शर्मा को क्रमशः सिस प्रिंस और प्रिंसेस चुना गया। साथ ही प्रथम रनर अप में पृथक्शित सिवाल, प्रिशा ठाकुर, वैभव गुरु नाया, रावी, आयुष्मान पुरी और साक्षी शर्मा का भी शानदार प्रदर्शन रहा। सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।