सोलन पुलिस ने 800 नशीली टैबलेट्स के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया

बीते कल सोलन पुलिस ने दोहरी दवाल के पास नाकाबंदी के दौरान तीन युवको से 800 नशीली टैबलेट्स बरामत की। नाके के दौरान रबौण की तरफ से तीन युवक आते हुए दिखाई दिए और पुलिस को सामने देख भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान, विशाल सिंह (उम्र 21 वर्ष) पुत्र श्री लाल सिंह, निवासी गांव राम नगर, तहसील डा.खा. और तहसील नैनीताल, जिला काशीपुर, उत्तराखंड, अमन कुमार (उम्र 20 वर्ष): पुत्र श्री मन बहादुर, मूल निवासी नेपाल और सोनू (उम्र 19 वर्ष)पुत्र श्री अजय के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बिना किसी वैध लाइसेंस या दस्तावेज के 800 नशीली टैबलेट्स बरामद हुईं, जो कि Drug & Cosmetic Act के तहत प्रतिबंधित हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें ड्रग निरीक्षक के हवाले किया गया है। उनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।