सोलन: हस्ताक्षर लोन के लिए हैं इसकी नहीं थी जानकारी, बघाट बैंक मामले में नया मोड़
बघाट बैंक लोन मामले में गिरफ्तार गारंटर का बयान सामने आया हैं, गारंटर ने दावा किया कि जब उसे गिरफ्तार किया गया तो मामले का पता चला उसे मालूम नहीं था कि उसे 3.50 करोड़ रुपये की संपत्ति के ऋण मामले में गारंटर बनाया गया है। उसका कहना हैं कि उसे बिना जानकारी दिए ही हस्ताक्षर करवाए गए थे। गारंटर खेतीबाड़ी करता है और उसकी वित्तीय स्थिति भी उतनी अच्छी नहीं है। शनिवार देर रात पुलिस ने सलोगड़ा के विनोद कुमार को सहायक पंजीयक की अदालत में पेश किया हैं, जहां पर गारंटर ने ये बात कही है।
गारंटर ने कहा, कि उसकी एक संपत्ति फोरलेन निर्माण में गई है। जिसका विवाद अभी एक्साइज विभाग के साथ चल रहा है। मामला एसडीएम कोर्ट में चल रहा है। जैसे ही यह विवाद सुलझ जाएगा उसके बाद उसे करीब 70 से 80 लाख रुपये मिलेंगे, उसके बाद वह कुछ राशि चुका सकता है। सहायक पंजीयक की अदालत ने विनोद कुमार को छोड़ दिया हैं।
