सोलन: IEC यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मेसी द्वारा शैक्षिक भ्रमण हुआ का आयोजन
अटल शिक्षा कुंज, स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ फ़ार्मेसी के छात्रों के संवर्धन एवं अनुभवात्मक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत, राजस्थान में छह‑दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस यात्रा में राजस्थान के जेसलमेर, जोधपुर और जयपुर की शैक्षिक‑सांस्कृतिक यात्रा आयोजित की गई। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को देश के समृद्ध इतिहास, वास्तुकला, विरासत और संस्कृति से परिचित कराते हुए टीम‑वर्क और कक्षा‑से‑बाहर समग्र शिक्षा को प्रोत्साहित करना था।
इस शैक्षिक भ्रमण में छात्रों ने खूब आनंद लिया और राजस्थान की ऐतिहासिक‑सांस्कृतिक धरोहर, पारम्परि कला‑वास्तुकला व जीवनशैली को अच्छी तरह समझा। उन्होंने जेसलमेर किला, पटवों की हवेली, गडिसर झील, डेज़र्ट सफ़ारी, कुलधारा गाँव, उमेद भवन पैलेस, क्लॉक टॉवर मार्केट, मेहरानगढ़ किला, आमेर किला, हवा महल, जंतर‑मंतर, सिटी पैलेस, चौखी धानी और स्थानीय हस्तशिल्प बाजार का भ्रमण किया।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने बताया कि छात्रों ने इस शैक्षिक भ्रमण से राजस्थान के इतिहास व वास्तुशिल्प की गहरी समझ प्राप्त की, टीमवर्क व नेतृत्व क्षमताओं में सुधार किया, स्थानीय हस्तशिल्प, पर्यटन प्रबंधन व सांस्कृतिक विविधता का प्रत्यक्ष अनुभव किया और विरासत संरक्षण के प्रति जागरूकता भी विकसित की। उन्होंने कहा कि आईईसी यूनिवर्सिटी छात्रों के समग्र विकास के लिए समय‑समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है।
