सोलन : भावगुड़ी में मकान गिरने से महिला की मौत

प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश ने एक और परिवार को बेघर कर दिया। सोमवार को लगातार हो रही भारी बारिश के चलते दून विधान सभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भावगुडी में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम पंचायत भावगुडी के गांव समलोह में हेमराज का मकान भारी बारिश के चलते पूरी तरह से ध्वस्त हो गया जिसमें उनकी पत्नी पर मलबा, गिरने से मौत हो गई। हादसे के समय मकान में 7 लोग मौजूद थे जिसमें हेमराज के 4 बच्चे और 85 वर्षीय माता मौजूद थी।
मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया। मकान में रह रहे सभी लोगों को बाहर निकाला गया इस घटना में हेमराज को भी चोटें आई है वहीं उनकी पत्नी हेमलता को पट्टा महलोग सी एच सी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मकान के साथ घर का सारा सामान भी मलबे में दब गया है, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा । रात को प्रधान दुर्गावती और पूर्व प्रधान बलदेव सिंह मौके पर पहुंचे । फ़ौरन राहत के तौर पर नायब तहसीलदार सूरत सिंह द्वारा 20,000 हजार की राशि पीड़ित परिवार को दी गई। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस विषय में नायब तहसीलदार कृष्णगढ़ सूरत सिंह वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को फ़ौरन राहत के तौर पर बीस हजार रुपए की राशि प्रदान कर दी गई है।