पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नलेटी में तनाव प्रबंधन पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नलेटी में तनाव प्रबंधन विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के सहायक प्राध्यापक नवनीत शर्मा ने कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को संबोधित किया। नवनीत शर्मा ने विद्यार्थियों से उनके अनुभव साझा करने के लिए चर्चा की और समय प्रबंधन के माध्यम से तनाव कम करने के मूल मंत्र समझाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा न केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम है, बल्कि यह हमें जीवन के तनाव से मुक्त रहना भी सिखाती है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने सवाल पूछकर व्याख्यान को और अधिक रोचक बनाया। नवनीत शर्मा ने उनके सवालों का उत्तर देते हुए तनावमुक्त जीवन जीने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य सतनाम सिंह ने अतिथि वक्ता नवनीत शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन के महत्व से अवगत कराना और उन्हें तनावमुक्त जीवन के लिए आवश्यक कदमों की जानकारी प्रदान करना था।