पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की शानदार जीत, 5 विकेटों से रौंदा

विकेतीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। साथ ही न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 5 हार के क्रम को भी तोड़ दिया है। पिछली बार न्यूज़ीलैंड 22 जनवरी 2018 को जीता था, उसके बाद पाकिस्तानी टीम ने लगातार 5 मैचों में हराया था।
न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे पहला मैच खेलने वाले जैकब डफी। उन्होंने डेब्यू मैच में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। टिम साइफर्ट ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 57 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 दिसंबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा।
पाकिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 156 रन बना लिए। उसके लिए मार्क चैपमैन ने 34 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए। जेम्स नीशम ने 10 गेंद पर नाबाद 15 और कप्तान मिशेल सैंटनर ने 8 गेंद पर नाबाद 12 रन बनाए। मार्टिन गुप्टिल 6 रन और डेवोन कॉनवे 5 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3 और शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए।
बल्लेबाजी में पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद की पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। फहीम अशरफ ने 18 गेंद पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। पाकिस्तान की टीम एक समय 20 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। उसके बाद कप्तान शादाब ने एक छोर को संभाले रखा और टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए डफी के अलावा कुगलाइन 3 विकेट चटकाए।