राजकीय महाविद्यालय खुंडियां के छात्रों ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

आज राजकीय महाविद्यालय खुंडियां द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली खुंडियां बाजार से लेकर महाविद्यालय खुंडियां तक 3 किलोमीटर तक निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने वाहन चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में जागरूक किया। रैली के दौरान सभी छात्रों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। संयोजक सुरेंद्र कुमार और अन्य आचार्य भी इस रैली में उपस्थित रहे। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। छात्रों ने इस अवसर पर अपने संकल्प को दोहराया और दूसरों को भी सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार के अभियानों से समाज में सुरक्षा की जागरूकता फैलाने में मदद मिलती है।