10वीं की बोर्ड परीक्षा मे एस वी एन स्कूल कुनिहार के विद्यार्थीयों ने किया शानदार प्रदर्शन
![Students of SVN School Kunihar performed brilliantly in class 10th board examination.](https://firstverdict.com/resource/images/news/image36109.jpg)
गत वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी एस वी एन विद्यालय कुनिहार का कक्षा 10वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। जिसमें कोमल शर्मा ने 666 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, कृष्णा 657अंक दूसरा स्थान व जान्वी ने 653 अंक लेकर तीसरा स्थान, सलोनी ने 650 अंक लेकर चौथा तथा ध्रुव मेहता और रुमित ठाकुर ने 628 अंक लेकर संयुक्त रूप से चोथा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय अध्यक्ष टी सी गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि गणित विषय में ध्रुव मेहता, कृष्णा, हरमिंदर सिंह ने सर्वाधिक 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही स्कूल की अंजलि ठाकुर, दिव्यांश, आयुष कश्यप, जानवी, अनन्या, हिमांशु ,जतिन चौहान ,जितेन्दर कंवर ,रुमित ठाकुर और शौर्य ठाकुर ने कंप्यूटर साइंस विषय मे 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। अन्य विषयों में जैसे- इंग्लिश मे 99 सर्वाधिक , संस्कृत मे कोमल ने 99 अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य पदम नाभम, स्कूल अध्यक्ष टी सी गर्ग, पी टी ए अध्यक्ष हेमंत शर्मा, उपाधय्श तारा शर्मा ने स्कूल की इस उपलब्धी पर खुशी जाहिर करते हुए अध्यापक वर्ग और विद्यार्थियों को बधाई दी है।