सुबाथू: गुग्गा नवमी पर भजन संध्या के साथ मेले की तैयारिया आरंभ
( words)

गुग्गा नवमी पर सुबाथू माड़ी में भजन संध्या के साथ मेले की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। रविवार को सोलन से सुबाथू माड़ी आई भजन पार्टी ने सभी को गुग्गा जी के भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। मेला कमेटी के प्रधान भूमेश सिंगला ने बताया कि गुग्गा नवमी पर भजन संध्या के साथ ही मेले के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया की 25 से 29 अगस्त तक बैडमिंटन वहीं 30 से 31 अगस्त को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।