सुबाथू: राज्य खेल व सांस्कृतिक मीट में सुबाथू चिल्ड्रन होम के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
महिला एवं बाल विकास निदेशालय शिमला द्वारा आयोजित राज्य खेल एवं सांस्कृतिक मीट में सुबाथू शांति निकेतन चिल्ड्रन होम के 30 बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह आयोजन 14 से 16 नवंबर तक बाल विकास आश्रम, टूटीकंडी शिमला में हुआ, जिसमें राज्य के 28 विभिन्न सीसीएल संस्थानों के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया।
सुबाथू चिल्ड्रन होम के बच्चों ने खेल और सांस्कृतिक दोनों वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई उपलब्धियां हासिल कीं। 100 मीटर दौड़ में नवराज, करण और सुहाना नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टग ऑफ वॉर की सीनियर तथा जूनियर दोनों श्रेणियों में टीम विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में टीम रनर-अप रही, जबकि समूह गीत प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। इस मीट में बच्चों ने कुल 6 ट्रॉफियां, 25 मेडल तथा उत्कृष्ट सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त किए, जो पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है।
सोमवार को उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने सोलन में बच्चों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी। इस अवसर पर एडीसी सोलन, डीपीओ सोलन, डीसीपीओ सोलन तथा बाल कल्याण समिति सोलन के सदस्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को सम्मानित किया और जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
