सुबाथू : नयानगर में स्वतंत्रता सैनानी शहीद मेजर दुर्गा मल्ल को दी श्रद्धांजलि
( words)

सुबाथू छावनी के साथ लगते गांव नयानगर में आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सैनानी शहीद मेजर दुर्गा मल्ल को आज भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान और समस्त शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर की गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने शहीद दुर्गा मल्ल की कुर्बानी को याद किया और पुष्प अर्पित करते हुए कहा की उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। सुबाथू के पूर्व सूबेदार मेजर दीपक तमांग ने बताया कि शहीद दुर्गा मल्ल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिन्द फौज में एक अहम गुप्तचर विभाग में मेजर के पद पर कार्यरत थे। उन्हें 27 मार्च 1944 को महत्वपूर्ण सूचनाएं एकत्रित करते समय शत्रु सेना के हाथों मणिपुर में कोहिमा के पास उखरुल में पकड़ लिया गया। बंदी बनाने और मुकदमे के बाद उन्हें बहुत यातनाएं दी गईं। इसके बाद 15 अगस्त 1944 को उन्हें लाल किला के केंद्रीय कारागार में लाया गया और ठीक दस दिनों बाद 25 अगस्त को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया गया। उनके बलिदान दिवस पर पूरे देश ने उन्हें कृतज्ञता से नमन किया। जाडला पंचायत की प्रधान अंजुला भंडारी ने बताया की सोमवार को शहीद मेजर दुर्गा मल्ल को पूर्व सैनिकों सहित स्थानीय लोगो ने श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया।